मत रख हमसे वफा की उम्मीद ऐ सनम,
हमने हर दम बेवफाई पायी है,
मत ढूंढ हमारे जिस्म पे जख्म के निशान,
हमने हर चोट दिल पे खायी है।

Bewafa shayari hindi || बेवफाई शायरी हिंदी में
शिकायत है उन्हें कि, हमें मोहब्बत करना नही आता,
शिकवा तो इस दिल को भी है, पर इसे शिकायत करना नहीं आता।
कभी ग़म तो कभी तन्हाई मार गयी,
कभी याद आ कर उनकी जुदाई मार गयी,
बहुत टूट कर चाहा जिसको हमने,
आखिर में उनकी ही बेवफाई मार गयी
ऐ दोस्त कभी ज़िक्र-ए-जुदाई न करना,
मेरे भरोसे को रुस्वा न करना,
दिल में तेरे कोई और बस जाये तो बता देना,
मेरे दिल में रहकर बेवफाई न करना।
bewafa shayari in hindi
कहाँ से लाऊं वो शब्द जो तेरी तारीफ के क़ाबिल हो,
कहाँ से लाऊं वो चाँद जिसमें तेरी ख़ूबसूरती शामिल हो,
ए मेरे बेवफा सनम एक बार बता दे मुझकों,
कहाँ से लाऊं वो किस्मत जिसमें तू बस मुझे हांसिल हो।
तेरा ख्याल दिल से मिटाया नहीं अभी,
बेवफा मैंने तुझको भुलाया नहीं अभी।
दिल के दरिया में धड़कन की कश्ती है,
ख़्वाबों की दुनिया में यादों की बस्ती है,
मोहब्बत के बाजार में चाहत का सौदा है,
वफ़ा की कीमत से तो बेवफाई सस्ती है।
bewafa shayari with image
हर भूल तेरी माफ़ की तेरी हर खता को भुला दिया,
गम है कि मेरे प्यार का तूने बेवफाई सिला दिया।
#Intzaar की आरजू अब खो गयी है !
खामोशियो की aadat हो गयी है !
न sikwa रहा न शिकायत किसी से
बस एक मोहब्बत है जो इन तन्हाइयों से हो गई है !!
छोड़ गए हमको वो अकेले ही राहों में,
चल दिए रहने वो औरों की पनाहों में,
शायद मेरी चाहत उन्हें रास नहीं आई,
तभी तो सिमट गए वो गैर की बाहों में।
bewafa shayari sad
उसे बेवफा तो कह दोगे पर उस जैसी वफा कहाँ से लाओगे,
दर्द तो दिए जा रहे हो उसी की तरह पर उस जैसी दवा कहाँ से लाओगे ।
किसने कहा आपकी याद नही आती,
बिना याद किए कोई रात नही जाती,
वक़्त बदल जाता है आदत नही जाती,
आप खास हो यह बात हर बार तो कही नही जाती।
दिल की धड़कन पे भी तेरा इख्तिहार हो रहा हैं
लगता हैं मुझको प्यार हो रहा हैं….🌹💓
bewafa shayari images
काश ए खुदा ने शीशे का दिल बनाया होता है कम से कम तोड़ने वाले के हाथों में जख्म तो आया होता जब भी वह देखते अपने जख्मी हाथ उस समय मेरा ख्याल तो आया होता
तुझे भूलकर भी न भूल पायेगें हम
बस यही एक वादा निभा पायेगें हम
मिटा देंगे खुद को भी जहाँ से लेकिन
तेरा नाम दिल से न मिटा पायेगें हम
सारी उम्र आँखों में एक सपना याद रहा , 😋सदियाँ बीत गयी पर वो लम्हा याद रहा ,😎😎
जाने क्या बात थी उसमें और मुझ में💘💘 ,सारी महफ़िल भूल गए बस वही एक चेहरा याद रहा !
bewafa shayari photo
दर्द देकर इश्क ने हमे रुला दिया जिस पर मरते थे उसने ही हमें भुला दिया हम तेरी यादों में हंसी लेते थे मगर उन्होंने तो यादों में ही जहर मिला दिया
आज हम कलहमारी यादे है
जब हम ना होगें तब हमारी बातें होगी
कभी पलटो गे हमारी जिदगी के पन्ने तब आप की आखों से बरसाते होगी
जिस फूल की परवरिश हमने अपनी मोहब्बत से की
जब वो खुसबू देने के काबिल हुआ
तो औरों के लिए महकने लगा💔💔
bewafa shayari with photo
इस बहते दर्द को मत रोको ये तो सजा है किसी की इंतजार की
लोग इन्हें आँसू कहे या दीवानगी पर ये तो निशानी है किसी की प्यार की
वक्त नूर को बेनूर कर देता है छोटे से जख्म को नासूर कर देता है कौन चाहता है अपनों से दूर होना लेकिन यह वक्त सबको मजबूर कर देता है
मोहब्बत करके देखा है
मोहब्बत में ही धोका है
मोहब्बत करने वालो को
हमेसा रोते देखा है
bewafa shayari urdu
इन आँखों में कभी हमारे आंसू आये न होते,
अगर वो पीछे मुड़ कर मुस्कुराये न होते,
उनके जाने के बाद यही गम रहेगा,
के काश वो हमारी जिंदगी में आये न होते।
हर पल में प्यार है हर लम्हे में ख़ुशी है,
खो दो तो याद है जी लो तो ज़िन्दगी है।
रंगीन हवा खामोश हुई ख्वाबों के मंजर बदल गए।
वह मुझको तन्हा छोड़ गए ये दुःख के सागर मचल गए
bewafa shayari in hindi for girlfriend
प्यार उसी से करो जिसका 💔दिल पहले से टूटा हो !
क्योंकि टूटे दिल 💔वाले किसी का दिल 💔नही तोड़ते !!
No comments:
Post a Comment