love shayari in hindi fOr girlfriend
बस यू ही मेरे मुस्कराने की तुम वजह बने रहना,जिंदगी में न सही मगर मेरी जिंदगी बने रहना..
पलकों में कैद कुछ सपने है, कुछ बेगाने कुछ अपने है,
न जाने क्या कशिश है इन ख्यालों में, आप हमसे दूर होके भी,
कितने अपने है..!
मेरे वजूद मे काश तू उतार जाए
मे देखु आईना ओर तू नज़र आए
तूने छुआ मेरी रूह को, कुछ इस तरह
कि सदियों तक वो तेरी ग़ुलाम बन गई
बेशक तुम्हारे चाहने वाले बहुत होंगे, ये माना हमने पर,
कोई तुम्हारी नफ़रत से भी मोहब्बत करे तो कहना हमे..!
हसना हमारा किसी को गवारा नहीं होती
हर मुसाफिर ज़िन्दगी का सहारा नहीं होता
मिलते है हर लोग तनहा ज़िन्दगी में
पर हर कोई आपसा प्यारा नहीं होता
अंदाज-ऐ-प्यार तुम्हारी एक अदा है.. दूर हो हमसे तुम्हारी खता है..
दिल में बसी है एक प्यारी सी तस्वीर तुम्हारी.. जिस के नीचे ‘आई मिस यू’ लिखा है..
पढ़ लीजिये निगाहो की किताब,
कब तक मुझे तुम लब्जो से तरासते रहोगे..!!

Best love shayari in hindi for girlfriend
दिल मैं तुम्हारी अपनी कमी छोड जायेंगे
आँखों में इंतजार की लकीर छोड जायेंगे
प्यार वो है, जिसमे किसी के मिलने की,
उम्मीद भी न हो..फिर भी इंतज़ार_उसी का हो…!
तू चाँद और मैं सितारा होता,
आसमान में एक आशियाना हमारा होता,
लोग तुम्हे दूरसे देखते,
नज़दीक से देखने का हक बस हमारा होता
आप खुद नहीं जानती आप कितनी प्यारी हो, जान हो हमारी पर जान से प्यारी हो,
दूरियों के होने से कोई फर्क नही पड़ता आप कल भी हमारी थी और आज बी हमारी हो..
मेरा सफर अच्छा है लेकिन,
मेरा हमसफ़र उससे भी अच्छा है!

Romantic love shayari in hindi for girlfriend
खुद को खुद की खबर ना लगे,
कोई अच्छा भी इस कदर ना लगेलगे !
आप को देखा है बस उस नज़र से,
जिस नज़र से आप को नज़र ना लगे !!
जाने कब आपकी आँखों से इज़हार होगा,
आपके दिल में हमारे लिए भी प्यार होगा,
गुजर रही है ये रात आपकी याद में,
कभी तो आपको भी हमारा इंतज़ार होगा
तेरी धड़कन ही ज़िंदगी का किस्सा है मेरा, तू ज़िंदगी का एक अहम् हिस्सा है मेरा..
मेरी मोहब्बत तुझसे, सिर्फ़ लफ्जों की नहीं है, तेरी रूह से रूह तक का रिश्ता है मेरा..!!
एहसास-ए-मुहब्बत के लिए बसइतना ही काफी है !
तेरे बगैर भी हम, तेरे ही रहते हैं !!
तुम हसीन हो, गुलाब जैसी हो, बहुत नाज़ुक हो ख़्वाब जैसी हो,
होठों से लगाकर पी जाऊं तुम्हे, सर से पाँव तक शराब जैसी हो।
मेरा बस चले तो तेरी अदायेँ खरीद लूं !
अपने जीने के वास्ते तेरी वफायेँ खरीद लूं !
कर सके जो हर वक्त दीदार तेरा !
सब कुछ लुटा के वो निगाहेँ खरीद लूं !!
तेरी यादों की खुशबू से हम महकते रहते हैं,
जब जब तुझको सोचते हैं हम बहकते रहते हैं…
अधूरी हसरतों का आज भी इलज़ाम है तुम पर
अगर तुम चाहते तो ये मोहब्बत ख़त्म ना होती
हमें सीने से लगाकर हमारी सारी कसक दूर कर दो,
हम सिर्फ तुम्हारे हो जाऐ हमें इतना मजबूर कर दो।

Best love shayari in hindi for gf
तेरे इश्क में इस तरह मैं नीलाम हो जाऊं !
आख़री हो तेरी बोली और मैं तेरे नाम हो जाऊं !!
किसी को प्यार इतना देना की हद न रहे
ऐतबार भी इतना करना की शक न रहे
वफ़ा इतना करना की बेवफाई न रहे
और दुवा इतना करना की जुदाई न रहे
यकीन नहीं तुझे अगर तो आज़मा के देख ले,
एक बार तू जरा मुस्कुरा के देख ले,
जो ना सोचा होगा तूने वो मिलेगा तुझको भी,
एक बार आपने कदमबढ़ा के देख ले
सुर्ख फूलों से महक उठती हैं दिल की राहें !
दिन ढले यूँ तेरी आवाज़ बुलाती है हमें !
जिन्दगी जब भी तेरे लाती है हमें !
ये ज़मीं चाँद से बेहतर नज़र आती है हमें !!
वो रात दर्द और सितम की रात होगी,
जिस रात रुखसत उनकी बारात होगी,
उठ जाता हु मैं ये सोचकर नींद से अक्सर,
के एक गैर की बाहों में मेरी सारी कायनात होगी..!!
कभी काग़ज़ पे लिखा था तेरा नाम अनजाने में !
उससे बेहतर नज़्म, फिर कभी लिख नहीं पाया !!
मुझको तो होश नहीं तुमको खबर हो शायद !
लोग कहते है की तुमने मुझे बर्बाद कर दिया !!
दिल पे क्या गुज़री वो अनजान क्या जाने;
प्यार किसे कहते है वो नादान क्या जाने
हवा के साथ उड़ गया घर इस परिंदे का
कैसे बना था घोसला वो तूफान क्या जाने
मोहब्बत मिली तो नींद भी अपनी न रही फराज !
गुमनाम ज़िन्दगी थी तो कितना सुकून था !!
मिले तुझे हर खुशी हम दुआ करते है,
तेरी हर मंज़िल हो हसीन हम दुआ करते है.
वैसे तो कबुल होती नही हमारी मन्नते पर,
तेरी हर दुआ कबुल हो हम दुआ करते है|
Best love Shayeri in hindi | Latest Love Shayari in Hindi, Shayeris.com
Best collection hindi shayari
सारी दुनियां के रूठ जाने से मुझे कोई गर्ज़ नहीं !
बस एक तेरा खामोश रहना मुझे तकलीफ देता हैं !!
तेरे रुखसार पर ढले हैं मेरी शाम के किस्से,
खामोशी से माँगी हुई मोहब्बत की दुआ हो तुम।
तेरी वफ़ा के तक़ाज़े बदल गए वरना !
मुझे तो आज भी तुमसे अज़ीज़ कोई नहीं हैं !!
खड़े-खड़े साहिल पर हमने शाम कर दी,
अपना दिल और दुनिया आप के नाम कर दी,
ये भी न सोचा कैसे गुज़रेगी ज़िंदगी,
बिना सोचे-समझे हर ख़ुशी आपके नाम कर दी।
ऐसा नहीं है की दिन नहीं ढलता
या रात नहीं होती
सब अधुरा सा लगता है
जब तुमसे बात नहीं होती
नहीं है अब कोई जुस्तजू इस दिल में ए सनम,
मेरी पहली और आखिरी आरज़ू बस तुम हो।
मेरे खामोश रहने पे कोई इलज़ाम न देना !
समंदर तो समंदर हैं... कभी बोला नहीं करते !!
उनकी मोहब्बत का अभी निशान बाकी हैं,
नाम लब पर हैं मगर जान अभी बाकी हैं,
क्या हुआ अगर देख कर मूंह फेर लेते हैं वो..
तसल्ली हैं कि अभी तक शक्ल कि पहचान बाकी हैं!
मुझ में बेइंतेहा मोहब्बत के सिवा कुछ भी नहीं है !
तुम अगर चाहो तो मेरी सांसों की तलासी ले लो !!
तुम मेरी बेबसी देखो,
मुझे तुमसे मोहब्बत के सिवा कुछ नहीं आता!!
ऐ सनम मैं तेरे लिए बदनाम हो जाऊं,
तू अपनी ओर खींचे वो लगाम हो जाऊं,
किसी और मंजिल की चाह नहीं मुझको,
सिर्फ तेरी ही गलियों में गुमनाम हो जाऊं..
चाहा है तुम्हें अपने अरमान से भी ज्यादा,
लगती हो हसीन तुम मुस्कान से भी ज्यादा,
मेरी हर धड़कन हर साँस है तुम्हारे लिए,
क्या माँगोगे जान मेरी जान से भी ज्यादा।
No comments:
Post a Comment