Top Urdu shayari in hindi | उर्दू हिन्दी शायरी | उर्दू शायरी

अदायें सीख लीं तुमनें,नज़रों से क़त्ल करने की,
मगर तालीम न सीखी,किसी से इश्क़ करने की

सर झुकाओगे तो पत्थर देवता हो जाएगा
इतना मत चाहो उसे वो बेवफ़ा हो जाएगा..!!

कुछ न पूछो 'फ़िराक़' अहद-ए-शबाब
रात है नींद है कहानी है

हमनें हाथ फैला कर इश्क मांगा था,
सनम ने हाथ चूमकर जान निकाल दी

अजब चराग़ हूँ दिन Raat जलता रहता हूँ
Mai थक गया हूँ हवा से कहो बुझाए mujhe..!!

दिल में किसी के राह किए जा रहा हूँ मैं
कितना हसीं गुनाह किए जा रहा हूँ मैं

फासले तो बढा रहे हो मगर ये याद रखना,
के मोहब्बत बार बार इंसान पर मेहरबान नहीं होती ।

ग़रज़ कि काट दिए ज़िंदगी के दिन ऐ दोस्त
वो तेरी याद में हों या तुझे भुलाने में..!!

ना जाने कौन मेरे हक में दुआ पढता है
डूबता भी हूँ तो समुंदर उछाल देता है !!

तेरी आँखों से गुफ्तगू करके
मेरी आँखों ने बोलना सीखा है!!

नहीं बस्ती किसी और की सूरत अब इन आँखों में,
काश की हमने तुझे इतने गौर से ना देखा होता

ख्वाहिश है कि पहुँचूँ इश्क के उस मुकाम पर,
जहाँ सामना तेरा, मेरी दीवानगी से हो
15 Urdu Shayaris On Love & Heartbreak

रूठा अगर तुझसे तो इस अंदाज से रूठूंगा
tere शहर की मिट्टी भी mere वजूद को तरसेगी

मैं तो झोंका हूँ हवाओं का उड़ा ले जाऊंगा,
जागते रहना तुझे तुझसे चुरा ले जाऊंगा।

कोई समझे तो एक बात कहूँ ,
इश्क तौफीक है गुनाह नहीं ।

हमें देख कर जब उसने मुँह मोड़ लिया,
एक तसल्ली हो गयी चलो पहचानते तो हैं।

ये मोहब्बत की कहानी नहीं मरती लेकिन,
लोग किरदार निभाते हुए मर जाते हैं ।

हज़ारों महफ़िल है, लाखों मेले हैं
पर जहाँ तुम नहीं, समझ लेना हम अकेले हैं

परखना मत, परखने में कोई अपना नहीं रहता
किसी भी आईने में, देर तक चेहरा नहीं रहता!!

Teri एक झलक पाने के लिए taras जाता है मेरा दिल
खुश kismat है वो लोग जो तुझे रोज़ देखते है

पत्थर भी पिघलता है, अपना तो ये ईमां है
ढूंढोगे तो पाओगे, दुश्मन में भी इन्सां है

है इश्क तो फिर असर भी होगा,
जितना है इधर , उधर भी होगा!!

सामने बैठे रहो दिल को करार आएगा ,
जितना देखेंगे तुम्हे उतना ही प्यार आएगा!!
No comments:
Post a Comment