हिंदी शायरी , दर्द भरी शायरी , प्यार वाली शायरी,
वो मोहब्बत 💓 हमसे...
कुछ इस तरह से करते है 
बात 🤐 नहीं करते हमसे ....
मगर मेरी शायरी ✍🏻 का इंतजार करते है...
रख लो दिल 💓 में संभाल कर थोड़ी सी यादें 🤔 हमारी,
रह जाओगे जब तन्हा...बहुत काम आयेंगे हम।

पसंद 🧑🤝🧑 न आये हमारा साथ,,
तो हमे बता देना
महसूस भी न कर पाओगे
इतने दूर 😞 ✋ चले जायेगे....
आदत, इबादत और अदावत सब बदल गयी,
जिंदगी पूरब से उगी और पश्चिम में ढल गयी।
अब अल्फाजों को ज़ाया करना, हमें अच्छा नहीं लगता...!!!
❣🖤 *काश...!! एक खवाहिश पूरी हो इबादत ⛪ 🔱 के बगैर...!!!
वो आ कर 🤗 गले लगा ले.....मेरी इजाजत के बगैर* !!!!!🖤❣
visit the link to earn money
भरोसा 💔 तोड़ने वाले के लिए बस यही एक सज़ा काफ़ी है
उसको ज़िन्दगी भर के लिए ख़ामोशी 🤐 तोहफ़ेे में दे दी जाए..
*जिंदगी...*
तेरे नखरों से बेहतर तो
school की किताबें 
थीं...
देर से ही सही...
समझ तो आती थीं..!!

अपनी खुद्दारी "बर्बाद" नहीं कर सकते
उसका नम्बर 📱 तो है , पर बात नहीं कर सकते
हिसाब बराबर करने का बड़ा शोख है ना
लो मेने तुम्हे याद किया अब तुम्हारी बारी है
जिंदगी ज़ख्मों से भरी है,
वक़्त को मरहम बनाना सीख लो,
हारना तो है एक दिन मौत से,
फिलहाल...
दोस्तों के साथ जिंदगी जीना सीख लो।.
जितना प्यार उन्होने दिखाया उतना तो उन्होने किया भी नहीं था..
और जितना प्यार हमने किया उतना दिखाया भी नहीं था..!!
दिल में आप हो और कोई खास कैसे होगा;
यादों में आपके सिवा कोई पास कैसे होगा;
हिचकियॉं कहती हैं आप याद करते हो;
पर बोलोगे नहीं तो मुझे एहसास कैसे होगा
कभी जिंदगी के धागे टूट जाए तो दोस्तो के पास जाना।
दोस्त हौसलों के दर्ज़ी होते है। मुफ्त में रफू कर देते है।..
🏼
एक ख्याल उलझ गया है मांझे सा,
सुलझाता हूँ तो रूह कट जाती है ।।
मुझे आग़ोश में ले कर तेरे किस्से सुनाती है,
मेरी रातें अक्सर मुझे सुलाना भूल जाती है... !!!
अजीब रिश्ता है हम दोनों के दरमियां
मोहब्बत बेशुमार है मगर इजहार से इंकार हैं❣
अजीब से दोराहे पर हूँ... जिन्दा हूँ, पर तुम पर मर बैठi हूँ..!!
पैगाम तो एक बहाना था
इरादा तो आपको याद दिलाना था
आप याद करे या ना करे कोई बात नही
पर आपकी याद आती है
बस इतना ही हमने आपको बताना था
इक दर्द सा उठता है दिल में तेरे नाम के साथ ,
मुझ को तकलीफ़ बहुत है मगर आराम के साथ ।
दर्द ढूंढ ही लेता है मुझे रोज़ नये बहाने से ,
वो हो गया है वाकिफ मेरे हर ठिकाने से ।
ना होगी किसी और से , इतनी मोहब्बत
ये मेरा वादा है,,
क्योंकि इस दिल ❣️को , तेरी जरुरत हद से भी ज्यादा है,,
दोस्ती रूह में उतरा हुआ रिश्ता है साहब,
मुलाकातें कम होने से दोस्ती कम नहीं होती..!
तुम तो यूँ ही इन आँसुओ से परेशान हो.
यकीन मानो बेवजह मुस्कुराना और भी मुश्किल है.
तबाह तो हूँ तेरे प्यार मे तुझे दूसरों का ख्याल है
कुछ मेरे मसले पर भी गौर कर सनम मेरी जिन्दगी का सवाल है
मुझे ख्वाब बन कर,
ये दुनिया तो यूँ ही कहती है कि,
तुम मेरे करीब नहीं 
Se
रहे न कुछ मलाल बड़ी शिद्दत से कीजिये,
नफरत भी कीजिये तो ज़रा मोहब्बत से कीजिये...
ना होगी किसी और से , इतनी मोहब्बत
ये मेरा वादा है,,
क्योंकि इस दिल ❣️को , तेरी जरुरत हद से भी ज्यादा है,,
उस हकीम ने तो मेरे इलाज की हद हीं पार कर दी....!!
मेरे महबूब की तस्वीर जब ताब़ीज में डाल कर दी....!!!
वो सजदा ही क्या... जिसमें सर उठाने का होश रहें....
इजहारे इश्क का मजा तो तब है...
जब मैं ख़ामोश रहूं और तूं बेचैन रहें
इक दर्द सा उठता है दिल में तेरे नाम के साथ ,
मुझ को तकलीफ़ बहुत है मगर आराम के साथ ।
दर्द ढूंढ ही लेता है मुझे रोज़ नये बहाने से ,
वो हो गया है वाकिफ मेरे हर ठिकाने से ।
हकीम कहता है के मैं बच जाऊँगा...
मगर परहेज़ ये है के *उसे* भूलना होगा...
शायर भी अजीब तरह से इश्क फरमाते है,
आंसुओ को दावत पर बुलाते है और दर्द का जश्न मनाते है।
नाम तो काँटों का ही लगेगा, ये सोचकर....
कई बार फूल भी, चुपचाप ज़ख्म दे जाते है....!!!!
No comments:
Post a Comment