dard-bhari-shayari
*दुल्हन कि तरह सजा दूँगा आपको..बस जरा इजाजत तो दीजिए..*
*लफ्जो में हमारे.."सोलह सिंगार" रहते हैं..!!*
💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖
इस दुनिया मेँ अजनबी रहना ही ठीक है
लोग बहुत तकलीफ देते है अक्सर अपना बना कर !!
😩😩😩😩😩😩😪 😭 💔 😢
💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖
*लाजमी था..उसका गुरूर करना*..
*हम इश्क़ की जगह.. उसकी इबादत जो कर बैठे*
💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖
![]() |
It is very difficult to guess the pain of man and stone thrown in the sea
|
*बड़ा नायाब रिश्ता है तेरा मेरा*
*ना में शामिल तेरे अपनो में*
*न शामिल तू मेरे गैरो में*
💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖
*हर याद "ताज़ा" हो जाती है..*
*तुम्हें "भूलने" की "कोशिश" में....!!!!*
*Dil*💖💕Se,,,,,,,
💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖
लिख रहा हूँ
आज फिर से खामोश तमन्नाएँ,
कुछ तो महसूस करेंगें
कुछ फिर वाह वाह करेंगे..!!
💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖
*कशमकश है दिन तुम्हारे नाम करूं या रात करूं..*
*तुमसे बात करूं या बस तुम्हारी बात करूं !!*💐
💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖
इन शायरियो मे खो गया है
कही ""सुकुन ""मेरा
जो तुम पढकर मुस्करा दो तो
वसुल हो जाये """
*Smile please Dil se *💖💕Se,,,,,,,
💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖
*चाहत का क्या , किसी को भी चाह ले.....*
*मसला मुहब्बत का है , सिर्फ एक से होती है...!!🌹❤🌹*
💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖
उसको ये गुरूर है, कि उस जैसा कोई नहीं।
मुझको ये अहसास है, कि उसका जवाब हूं "मैं"
💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖
मैंने चाहा था जिसको हर पल मुस्कुराते देखना,
जो जाते हुए भी मेरी आँखों में आँसूं दे गया !!
💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖
*उन्हें अपना समझने से क्या फायदा......,,*
*जिनके अन्दर आपके लिये*
*कोई अपनापन ही न हो.....;;*
💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖
*ऐ आईने मुझे भी दे-दे जरा सा इल्म चेहरे बदलने का ..*
*आ जाए मुझमें भी हुनर जमाने के साथ चलने का..!!*
💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖
*सोचने से कहाँ मिलते है*
*तमन्नाओं के शहर*
*चलने की जिद भी जरुरी है*
*मंजिल पाने के लिए*
💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖
हम वक्त गुजारने के लिए दोस्तों को नहीं रखते,
दोस्तों के साथ रहने के लिए वक्त रखते है !!
💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖
*हमे क्या जरूरत*
*खुशबू लगाने की*..
*तेरी मोहब्बत में*
*महक कर गुलाब हुए है*..
💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖
*शर्तों में कब बांधा है, तुम्हे ऐ ज़िंदगी...!*💕💕
*ये उम्मीद के धागे है, कभी तुम नही.. कभी हम नही...!!*💕💕
💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖
*तकदीरें बदल जाती हैं, जब ज़िन्दगी का कोई मकसद हो*
*वर्ना ज़िन्दगी कट ही जाती है ‘तकदीर’ को इल्ज़ाम देते देते*
💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖
*_खरीद पाऊँ खुशियाँ, उदास चेहरों के लिए;_*
*_मेरे किरदार का मोल, इतना करदे खुदा!_*
💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖
*मेरे "इश्क़" के तरीके बेहद जुदा हैं..."औरों" से......*
:
*मुझे "तन्हा" होने पर भी इश्क़ करना आता है..."तुमसे"......💘*
💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖
*ये किताबी नहीं, जीवन का गणित है साहेब*
*यहाँ दो में से एक गया तो कुछ नहीं बचता।*
*चाहे जीवन साथी हो या दोस्त*
💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖
रफ़ कॉपी सी.... हो गई है ज़िन्दगी..
.
लिखा बहुत गया..पर सब फ़िज़ूल था.
💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖
*"मत" किया कीजिये..."दिन" के उजालों की ख्वाहिशें......*
:
*ये जो "आशिक़ों" की बस्तियाँ हैं... यहाँ "चाँद" से दिन निकलता है......💘*
💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖
*मुझे तोहफ़े में अपनो का वक्त पसंद है ,*
*लेकिन आजकल इतने मंहगे तोहफ़े देता कौन है...
💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖
*ख़ामोशी की तह में,* *छुपा लीजिए सारी उलझनें;* *
*शोर कभी......* *मुश्किलों को आसान नहीं करता!*
💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖
*इंसानियत एक बहुत बड़ा ख़ज़ाना है,*
*उसे लिबास में नहीं इंसान मे तलाश करें.!!*
💞💞💞💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖
*कभी चिठ्ठी, कभी राखी, कभी मनीआर्डर आते थे,*
*वो दिन कुछ और थे जब डाकिये भी खुशियां लाते थे...!!*🌹🌹😊😊
💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖
*कैसे आऊं तेरे शहर में ये मोम सा दिल लेकर ...!*
*सुना है कि आँखों से भी आग उगलते है तेरे शहर के लोग...!!*
💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖
*जो "समझाए" भी*
*और "समझे" भी*
*वो ही*
*दिल के करीब होता है!*
💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖
*किसी की कमी जब महसूस होने लगे तो समझो,*
*ज़िंदगी में उसकी मौजूदगी बहुत गहरी हो चुकी है।*
💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖
"चूम लेता हूँ हर मुश्किल को अपना मान कर मैं,
क्यूँकि ज़िन्दगी कैसी भी है… है तो मेरी ही।"
💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖
*दोस्ती दो हसीन दिलो की सौगात है*
*हर किसी के बस मे नही वजन दोस्ती का उठाने का*🌹
💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖
*भीड़ में उन्ही चेहरों को पहचाना जाता है...*
*जिन्होंने अपनी पहचान बना ली हो...!*
💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖
*कौन सी माँग ली थी कायनात...जो इतनी मुश्किल हुई... ऐ-खुदा...*
*सिसकते हुये अल्फाज़ों मे...अपने महबूब को ही तो माँगा था ...*
🌹💖💖💖🌹💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖
बोलते रहना क्यूँकि तुम्हारी बातों से
लफ़्ज़ों का ये बहता दरिया अच्छा लगता है
💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖
एक साथ दो-दो शख्सियत को जीता हूँ,
खुद को बाहर और तुमको अंदर रखता हूँ।
💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖
*सच्चा प्यार विश्वास और भरोसे से बढ़ता है ...*
*ना की डेरी मिल्क चॉकलेट और गिफ्ट से ...*
🌹💖💖💖🌹💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖
*कोई भूलता नही ...*
*बस याद करने के बहाने खत्म हो जाते हैं ...❣*
💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖
*किसी से प्रेम करने की कोई वजह नहीं होती....*
*प्रेम तो सिर्फ प्रेम है, यदि वजह है तो वो प्रेम नहीं पसंद है....!!!!*🥰
💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖
*हमसे जलने वालों तुम भी क्या खूब करते हो...*
*महफिल तुम्हारी दोस्त तुम्हारे और बाते हमारी करते हो...!!!*
💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖
*शौक 😏से 💔तोड़ो 💘दिल 💔 मेरा 😭 मुझे 👈🏻क्या ❓परवाह😞*
*👰🏻तुम ही ☝🏻रहते ❤ हो इसमें👈🏻 अपना 😰ही ❤घर 💔 तोडोगे 😭😭😭😭😭*
💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖
आंखों से एहसासों को पढ़ लिया करो ...
की जुबां कभी कभी दिल का साथ नहीं देती !❤️
💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖
*_रंग उसकी यादों का उतर न पाया अब तक,_*
*_लाख बार खुद को आँसुओं से धोया हमने.._*
💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖
*लौट आ ना तू मेरे दिल का करार बनकर,*_
_*रह गई है जिन्दगी सिर्फ तेरा इंतजार बनकर...!!!*_🌹💞
💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖
*थोड़ा तो आसुओं के साथ बाहर निकल...ए दर्द...*
*इतना भी क्यूँ जिद्दी बना बैठा है...सीने में...*
🌹💖💖💖💖🌹💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖
*"दबी है आवाज़ दोनों के दरमियां तो क्या"*
*"बातें तो, ख़ामोश ख़्वाहिशें भी करती है"*
💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖
*जिंदगी में चुनौतियाँ हर किसी के हिस्से नहीं आती,*
*क्योंकि किस्मत भी किस्मत वालो को ही आजमाती है !!*
💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖
इश्तिहार ख्वाहिशों का भी जरूरी है,
महज़ दिल में रखने से ख्वाहिशें अब मुकम्मल नहीं होती !!🍁🍁
💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖
*हवा की तरह होती है मुसीबतें भी,*
*कितनी भी खिडकिया बंद कर लो अंदर आ ही जाती है !!*
💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖
*ना राख उड़ती है ..... ना धुआँ उठता है....*
*कुछ रिश्ते यूँ चुपचाप जला करते हैं..।।*
💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖
तुझसे तो अच्छी तेरी यादें हैं.
जो कभी मुझे अकेला नही छोड़ती.✍
💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖
*शाम होते ही.. मन में एक सवाल उठता है,*
*आज दिन ढला है.. या उम्र...!*
💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖
*दौलत नहीं, शोहरत नहीं*
*न वाह वाह चाहिये...*
*कहाँ हो ? कैसे हो ?*
*दो लब्जों की परवाह चाहिये*
💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖
*किसी का दिल दुखाना समुद्र में फेंके गए पत्थर के समान है*
*वो पत्थर कितना गहरा जाएगा अंदाजा लगाना मुश्किल है...*
💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖
*""दुनिया "में "सब "चीज 'मिल "जाती "है *
*"केवल "अपनी "गलती "नहीं मिलती"'*
*और सबसे ज्यादा जो मिलती है *
*वह है ""दूसरे की गलती""*
💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖
*अंधेरो में रह कर किस्मत कुछ यूं निखारी है*
*बहुत सजदे किये है मियाँ*
*तब जा के सर से मौत उतारी है*
💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖
*हम दोनों "धोखा" खा गए.....*
:
*मैंने तुम्हें औरो से "अलग" समझा
और...तुमने मुझे औरो "जैसा" समझा......💔*
💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖
यक़ीन है, तुम समझोगे ज़रूर..
इक रोज़ ख़ामोशी हमारी...
कोई भी चीज़ अपनी जगह पर, नहीं रही..
जाते ही उस शख़्स के.. क्या-क्या बदल गया...!!tanha
💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖
: *💕खुद को समेट के, 💕खुद में सिमट जाते हैं हम...💕!!*
*एक याद उसकी💕 आती है.. 💕फिर से बिखर जाते है हम...!!*💕
💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖
*🌷❤ख़त में उसके*
*मेरे ही ख़त के टुकड़े थे,*
*जवाब उनका*
*लाजवाब आया था❤🌷*
*कभी इतना मत मुस्कुराना की नजर लग जाए जमाने की,*
*हर आँख मेरी तरह मोहब्बत की नही होती।*💞💕
💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖
💕💕सिलसिला चाहत का दोनो ही तरफ जारी हे …*
*आप हमारी जान चाहते थे और हम जान से ज्यादा आपको*.💕💕
💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖
कुछ कर गुजरने की चाह में, कहाँ कहाँ से गुजरे
अकेले ही नज़र आये हम, जहां जहां से गुजरे…!!
💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖
*💕"कितना अच्छा लगता है,*
*ये सुनना,*
*जब कोई*
*व्यस्त होने पर भी ये बोले,*
*"आप से ज़्यादा ज़रूरी नहीँ है*
*कुछ भी,*
*मेरे लिये,,"💕*
💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖
*मेरे बिना क्या अपने आप को सँवार लोगे तुम*
*इश्क़ हूँ कोई ज़ेवर नहीं जो उतार दोगे तुम*💐
💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖
दिल परेशान रहेता हैं उनके लिए,
हम कुछ भी नही हैं जिनके लिए ॥
💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖
मेरे दिल की किताब
में
जहाँ जहाँ
सुकून शब्द लिखना था
वहाँ वहाँ मैंने
तेरा
नाम लिख दिया....!!
💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖
ना किसी जिगर की तलाश है ना किसी के दर की तलाश है,, 🌹🌹
मेरे दिल का हाल जो जान ले मुझे उस नज़र की तलाश है,, 🌹🌹
💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖
ऐसे ही नहीं "बन" जाते, "गैरों" से इतने गहरे "रिश्ते"
कुछ "खालीपन" तो, "अपनों" ने ही "दिया" होगा
💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖
जिंदगी में ऊंचा उठने के लिए
किसी डिग्री की जरूरत नही
होती अच्छे बोल ही इंसान को बादशाह बना देते हैं
💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖
बीच में छोड़ कर न जा मुझ को
देख मैं सबके बस की बात नहीं
💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖
*एक ये जहां..*
*एक वो जहां..*
*दोनों के बीच फ़र्क़..*
*एक सांस का..*
*चल रही है तो यहाँ और..*
*रुक गयी है तो वहाँ !!*
💕💕
💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖
चाय के दो कप
एक मेरा
दूसरा भी मेरा
क्योंकी मैं हूँ और मेरे साथ भी मैं हूँ
💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖
*बड़े हसीन थे वो बेसब्र लम्हे*
*जो लिफाफे में बंद थे.*
*ये फोन क्या चले साहिब*
*बेसब्री का कोई जरिया ही न रहा..*
💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖
तू रूठी रूठी सी लगती है कोई तरकीब बता मनाने की,*
*मैं ज़िन्दगी गिरवी रख दूंगा तू क़ीमत बता मुस्कुराने की..!*
💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖
💞 *नज़रों से ना देखो हमें.. तुम में हम छुप जायेंगे..*
*अपने दिल पर हाथ रखो तुम.. हम वही तुम्हें मिल जायेंगे..!*💞
💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖
*नज़र और नसीब का कुछ ऐसा इत्तफाक है कि.*
*नज़र को अक्सर वही चीज़ पसन्द आती है जो नसीब मेँ नहीं होती*
💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖
*कभी - कभी यूं ही चले आया करो दिल की दहलीज पर....*
*अच्छा लगता है, यूँ तन्हाइयों में तुम्हारा दस्तक देना...!!*
💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖
*हमसे जलने वालों तुम भी क्या खूब करते हो...*
*महफिल तुम्हारी दोस्त तुम्हारे और बाते हमारी करते हो...!!!*
💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖
*हम भीग लिए इस बारिश में,**इस उम्मीद के सहारे,*
*कही इन बादलों में तेरे ही शहर का पानी हो!!* 💕
💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖
किश्तों मे मौत का तरीका ढूँढ लिया हमने
एक ही शख़्स से कई बार मोहब्बत की हमने..
💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖
No comments:
Post a Comment